​क्यो सीखे कम्प्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग?

क्यो सीखे कम्प्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग?

कम्प्यूटर/लेपटॉप पुरी दुनिया में लोगो के लिये जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है. आज हर घर में कम्प्यूटर/लेपटॉप है चाहे वह डेस्कटॉप हो या लेपटॉप या फिर पामटॉप, 
इतनी अधिक संख्या में कम्प्यूटर हो चुके है तो स्वाभाविक है कि इनकी सर्विसिंग व रिपेयरिंग करने वालो की भी मांग या आवश्यकता होगी 
कम्प्यूटर में कई तरह की समस्याएं आती हैं जैसे डेड कम्प्यूटर, सॉफ्टवेयर की समस्या, हार्डवेयर की समस्या, बूट की समस्या, प्रिन्टर की समस्या, डिस्प्ले की समस्या, इस प्रकार की समस्या कम्प्यूटर में होना आम बात है. 
हार्डवेयर रिपेयरिंग एप की मदद के द्वारा आप घर बैठे इन चीजों को बड़ी ही आसानी से सीख सकते है वह भी बिल्कुल फ्री. 
हालांकि एप से स्टडी करने के बाद आपको हर भाग का प्रेक्टिकल स्वयं करके देखना होगा व किसी कम्प्यूटर रिपेयरिंग शॉप पर बैठ कर प्रेक्टिस अनुभव भी लेना होगा.